'लालू यादव को उनके प्यारे नातियों ने दी अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई'
Friday, Jun 11, 2021-03:59 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू यादव का आज 74 वर्ष का जन्मदिन है। इस मौके पर उनके स्वजनों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। साथ ही लालू यादव की बेटियों मीसा भारती, राजलक्ष्मी और रोहिणी आचार्या ने पिता के जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी है। वहीं लालू प्रसाद यादव को उनके प्यारे नातियों ने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
लालू यादव को उनके प्यारे नातियों ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि
"आपने मुझे गोद में खिलाया
आपने ही मुझे जीने का मतलब सिखाया
खुशनसीब हूँ मैं जो मैंने आप जैसे नाना को पाया!"
"आपने मुझे गोद में खिलाया
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) June 11, 2021
आपने ही मुझे जीने का मतलब सिखाया
खुशनसीब हूँ मैं
जो मैंने आप जैसे नाना को पाया!"
आज मेरे बच्चों ने अपने प्यारे नाना को अपने हाथों से कार्ड बनाकर इस प्यारे से संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी!@laluprasadrjd pic.twitter.com/0G6Uo2XDSO
वहीं लालू यादव बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि आज मेरे बच्चों ने अपने प्यारे नाना को अपने हाथों से कार्ड बनाकर इस प्यारे से संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी! बता दें कि लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने भी जन्मदिन की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की। इसके साथ ही मीसा भारती ने लिखा, "पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! Happy Birthday Papa ji!!