Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे मिला ठेकेदार अर्धनग्न शव, हत्या की आशंका
Saturday, Feb 08, 2025-06:02 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_54_568255052biharcrime.jpg)
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में सड़क किनारे 42 वर्षीय शख्स का अर्धनग्न शव मिला है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर गहरी चोटों के निशान थे। शव के पास से बाइक और मोबाइल बरामद हुआ। मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके का है जहां एक ठेकेदार का अर्धनग्न शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के कोहियार गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह (42) के रूप में हुई है। वह करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी इलाके में किराए के फ्लैट में रहते थे और ठेकेदारी का काम करते थे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शव से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी बरामद की। मृतक के शरीर पर गहरे जख्मों के कई निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। मौके पर पहुंची FSL टीम ने सबूत इकट्ठे किए, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
घटना को लेकर मृतक के भाई दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस से सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि यह उनके छोटे भाई दिलीप कुमार का शव है। उन्होंने कहा कि शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे साफ लग रहा है कि मारपीट कर उनकी हत्या की गई है। दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई ठेकेदारी करता था और अविवाहित था। वह मुजफ्फरपुर में वास्तु विहार के एक फ्लैट में रहते थे। उनकी बाइक भी शव से थोड़ी दूरी पर बरामद हुई है। परिजनों ने कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही दिलीप किसी विवाद में थे। ऐसे में यह घटना साजिशन हत्या का मामला प्रतीत हो रही है।
डीएसपी टाउन-1 सीमा देवी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। उन्होंने कहा कि शरीर पर गहरे जख्मों के निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि मारपीट कर हत्या की गई है। मौके से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असली वजह का खुलासा हो सके। पुलिस ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और परिवार, दोस्तों और ठेकेदारी के संपर्कों से पूछताछ की जाएगी।
फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है। लेकिन क्या यह किसी आपसी रंजिश का नतीजा था। कोई लूटपाट की घटना थी या किसी व्यावसायिक विवाद से जुड़ा मामला था। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।