नशा मुक्ति के लिए पटना में हाफ मैराथन का किया गया आयोजन, 9 हजार प्रतिभागियों ने लिया भाग

11/27/2022 12:57:14 PM

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में नशा मुक्ति के लिए मद्य निषेध विभाग की ओर से पटना में हाफ मैराथन आज आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कुल 9 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं इस मैराथन को 21 किलोमीटर की दौड़ से शुरू किया गया था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंजू बॉबी जॉर्ज ओलंपिक एथलीट, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हिमा दास के साथ बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय मौजूद रहें। इस मैराथन की शुरुआत 21 किलोमीटर की दौड़ से शुरू किया गया था, जिसमें पुरुष वर्ग में केन्या निवासी डेविड ने प्रथम स्थान और महिला वर्ग में प्राजक्ता गोडबोले ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

वहीं दूसरी तरफ 10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रशांत कुमार और महिला वर्ग में डिंपल सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 2 लाख रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। बता दें कि इस मैराथन का आयोजन सुबह 4 बजे से गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू हुआ। यहां की ट्रैफिक व्यवस्था बीते शनिवार की रात 12 बजे से ही बदल दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static