राजद का दावा- बिहार ने किया बदलाव, महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित

11/10/2020 6:38:15 PM

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार को दावा किया कि पूरे बिहार से उसके उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं से मिली रिपोर्ट से साफ है कि इस चुनाव में महागठबंधन जीत हासिल कर रही है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, राजग बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि राजद की अगुवाई वाला महागठबंधन पीछे चल रहा है। राजद ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।''

राजद ने कहा,‘‘ हमारे पास उपलब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार, अभी हम 84 सीटों पर आगे हैं। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है। आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे हैं जैसे महनार में 12 हजार, फतुहा में 14 हजार और सूर्यगढ़ा में 10 हजार से हम बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static