विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए बिहार के राज्यपाल, राज्यवासियों के सुख और शांति की कामना की

Monday, Sep 18, 2023-10:35 AM (IST)

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर रविवार को विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। आर्लेकर ने रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राजभवन परिसर स्थित वाहन कार्यशाला एवं राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, नवीन पुलिस केन्द्र, पटना में निर्माण एवं सृृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की तथा बिहारवासियों के सुख, शांति एवं समृृद्धि की प्रार्थना की।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, विशेष सुरक्षा बल के कार्यालय परिसर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, मुख्य सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा एवं नवीन पुलिस केन्द्र स्थित राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, पटना में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया। 

मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static