बिहार में अनलॉक-3 को लेकर CM नीतीश का ऐलान- अब 100% उपस्थिति से खुलेंगे सभी दफ्तर

6/21/2021 6:42:37 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 23 जून से सभी सरकारी और निजी दफ्तरों को 100 प्रतिशत उपस्थिति से खोलने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी। साथ ही रात्रि कर्फ्यू 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में बक्सर, कैमूर और पश्चिम चंपारण जिला में एक भी संक्रमित नहीं मिला, जबकि अन्य जिले में 294 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं दूसरी ओर 494 लोगों ने संक्रमण को मात दे दी लेकिन 7 लोग जिंदगी की जंग हार गए।




 

Content Writer

Nitika