अयांश को इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़ का टीका लेकिन सरकार के पास नहीं हैं पैसे, CM ने कही ये बात

8/10/2021 3:23:23 PM

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला 10 माह का अयांश एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है, जिसे इलाज के लिए 16 करोड़ के टीके की जरूरत है। लेकिन राज्य सरकार के पास उसके लिए पैसे नहीं है, सरकार इलाज में उसकी कोई मदद नहीं कर सकती।

दरअसल, सोमवार को जनता दरबार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा- 'सरकार के पास ऐसी कोई स्कीम नहीं है, जिससे अयांश को इलाज के लिए इतनी बड़ी राशि दी जा सके। सब लोग मदद कर रहे हैं। हम लोग भी मदद करेंगे'।

बता दें कि पटना के रूपसपुर रुकनपुरा का रहने वाला 10 महीने का अयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नाम की बीमारी से जूझ रहा है, जो लाखों में किसी एक को होती है। वह जब 2 महीने का था तो इस बीमारी का पता लगा था। उसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए के एक इंजेक्शन की जरूरत है। पटना के कई समाजिक संगठन के लोग इसके लिए पैसे जुटा रहे हैं। इसके लिए केंद्र से भी मदद की गुहार लगाई जा रही है। लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रधानमंत्री को मदद के लिए पत्र लिखा है। वहीं अयांश के माता पिता भी केंद्र व राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Content Writer

Ramanjot