त्यौहार पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन; देखें Time-Table

Wednesday, Sep 28, 2022-11:50 AM (IST)

पटना: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। आने वाले कुछ ही दिनों में दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसे में घर से बाहर रह कर काम करने वाले या नौकरी करने वाले अपने घर को लौटते हैं तो ट्रेन में सीट नहीं मिलती। खास तौर पर छठ को देखते हुए बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है। ट्रेन में सीट लेने से पहले कुछ महीने पहले टिकट बुक करानी पड़ती है। फिलहाल बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकट बुक कराने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। जिन लोगों ने टिकट नहीं बुक कराई, उन्हें सीट के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, इसी को देख रेल प्रबंधन की ओर से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए दूसरे बड़े शहरों से 2 दर्जन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया गया है। अब लोग इस ट्रेन में आराम से बैठकर बिहार के लिए रवाना हो सकते हैं।  

PunjabKesari

पूजा के दौरान संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेने
बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से अन्य राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। जिन यात्रियों को बिहार आने के लिए टिकट नहीं मिल पा रही है। वो इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं। देखिए स्पेशल ट्रेन, 03215/16 पटना-थावे-पटना 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन, 03230/29 पटना-पुरी-पटना 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को, 04066/65 दिल्ली-पटना-दिल्ली गति शक्ति 17 से 29 अक्टूबर तक, 04076/75 अमृतसर-पटना-अमृतसर 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को, 01678/77 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार व शुक्रवार को

PunjabKesari

वहीं, 04040/39 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को, 04012/11 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को, 82315/16 कोलकाता-पटना-हरिद्वार-कोलकाता एक अक्टूबर को, 03169/70 कोलकाता-पटना-हरिद्वार-कोलकाता आठ अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार, 03257/58 पटना-आनंद विहार-पटना 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार एवं रविवार को


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static