इनकम टैक्स के रडार पर आया सरकारी स्कूल का शिक्षक, बैंक लॉकर से सोने की ईंटें और 1 करोड़ कैश बरामद

11/28/2021 5:48:33 PM

पटनाः बिहार में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के पास से एक करोड़ रुपए कैश और सोने की ईटें बरामद की गई हैं। जब आयकर विभाग की टीम ने शिक्षक के खाते खंगाले तो वे दंग रह गए। कैश और सोने के इलावा कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड का है। बताया जाता है कि आयकर अधिकारियों ने बुधवार को एसबीआइ की शाखा में शिक्षक नीरज कुमार के नाम से मौजूद लॉकर को खंगाला। वहीं लॉकर से 250 ग्राम वजन की सोने की चार ईंटें और एक करोड़ कैश मिला। साथ ही कुछ अहम दस्तावेज में बरामद किए गए।

उधर, शिक्षक नीरज कुमार इस संपत्ति का मालिक और स्रोत बता पाने में विफल साबित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक नीरज कुमार अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राकेश कुमार सिंह के साढ़ू के बेटे हैं। फिलहाल आयकर विभाग की टीम जांच में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static