गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मंदिर का किया दौरा, कहा- चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार

10/28/2020 8:09:23 AM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मंदिर का दौरा किया।

गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। वहीं इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्यवासियों से मतदान करने की अपील की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने।

बता दें कि पहले चरण के जिन 16 जिलों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं।
 

Nitika