गिरिराज सिंह ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का किया समर्थन, कहा- बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य होता है बाधित

Wednesday, Sep 18, 2024-01:57 PM (IST)

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होता है, इसलिए इसकी जरूरत है।

वही, मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के द्वारा राहुल गांधी को नंबर वन आतंकवादी कहने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने जो कहा है सही कहा है। उनके दादा की भी आतंकवादियों ने हत्या की थी, इसलिए उन्होंने जो कहा है, सही कहा है। कर्नाटक में पांच हिंदूवादी लोगों की गिरफ्तारी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह की घटना घटी है, वह घटना हिंदुओं का खून खोलने वाली है। वो जा रहे थे और कर्नाटक की सरकार ने तुष्टिकरण की प्रकाष्ठा की है।

केजरीवाल पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव भ्रष्टाचार की यूनिवर्सिटी है और नया यूनिवर्सिटी भ्रष्टाचार का अरविंद केजरीवाल है तो वह उनका अनुकरण करेंगे ही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static