VIDEO: ''हत्या करने वाला मुसलमान है, इसलिए नहीं जाएंगे..'', मधुबनी में दलित युवक की हत्या के मामले पर राहुल-तेजस्वी पर बरसे गिरिराज सिंह
Wednesday, Oct 22, 2025-03:33 PM (IST)
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने मधुबनी में एक दलित युवक की हत्या के मामले में महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा। उनका कहना है कि इस घटना में मुस्लिम समुदाय के लोगों का नाम आने के कारण राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुप हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी दलित की हत्या हिंदुओं द्वारा की जाती है, तो ये नेता तुरंत वहां पहुंच जाते हैं, लेकिन जब मुस्लिम समुदाय का नाम आता है, तो उनकी नींद नहीं खुलती है। साथ ही महागठबंधन के द्वारा 254 उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ठगबंधन है, जहां सभी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जैसे नेता हैं, जबकि महागठबंधन में कोई नेता नहीं है।

