Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डाला वोट, राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार
Thursday, Nov 06, 2025-07:58 AM (IST)
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार में प्रथम चरण में 121 विधानसभा सीटों (Bihar Election 2025 Phase 1 Voting) के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान (Voting) शुरू हो गया। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़हिया में इंटर स्तरीय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
वोट डालने के बाद गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सेना संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "सेना पर बयान करके उन्होंने अपनी ही फजीहत कराई है। उन्हें कोई ज्ञान नबीं है। वे कालावती के घर गरीबी सीखते हैं... मोदी जी उसी वर्ग में पैदा हुए हैं.."
मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध ।। Bihar Election 2025
बता दें कि राजधानी पटना समेत मतदान वाले 18 जिलों के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लग गई हैं। ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह मतदान करने के इच्छुक मतदाताओं की कतारें ज्यादा लंबी देखी जा रही है। इन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं । सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

