मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख का गांजा बरामद, शक होने पर पुलिस ने ली युवक की तलाशी तो उड़ गए होश
Thursday, Mar 06, 2025-02:28 PM (IST)

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर रेल पुलिस (Muzaffarpur Railway Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, जीआरपी (GRP) की टीम ने बुधवार की रात मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur junction) पर चेकिंग के दौरान 24 लाख के गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
तलाशी के दौरान 21 किलो गांजा हुआ बरामद
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर रेल पुलिस द्वारा होली के त्योहार को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर भारी संख्या में तैनाती की गई थी। इसी दौरान शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 21 किलो गांजा बरामद हुआ। तस्कर की पहचान सुमित कुमार, राजेपुर थाना, कदमा मोतिहारी के रहने वाले के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि तस्कर गाड़ी संख्या-20503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा था। वह गुवाहाटी से गांजा ला रहा था और मोतिहारी लेकर जाना था। लेकिन इससे पहले ही जीआरपी की टीम ने उसे पकड़ लिया।