गंगा नदी ने बढ़ाई चिंता, उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात हो रहे सामान्य

8/23/2020 1:43:28 PM

पटनाः बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से चिंता बढ़ रही है, लेकिन दूसरी ओर उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी ने सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। बक्सर में 12 सेंटीमीटर, दीघा में 25 सेंटीमीटर और गांधी घाट में 17 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी खतरे के निशान से गांधी घाट में 26 सेंटीमीटर और हाथीदह में 23 सेंटीमीटर ऊपर है, जबकि कहलगांव में 35 सेंटीमीटर ऊपर है।

प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि बागमती नदी कटौंझा में खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर, बेनीबाद में 59 सेंटीमीटर और हायाघाट में 1.04 सेंटीमीटर ऊपर है। वहीं बूढी गंडक का जलस्तर सिकन्दरपुर (मुजफ्फरपुर) में खतरे के निशान से नीचे है, जबकि समस्तीपुर में 42 सेंटीमीटर, रोसड़ा में 1.46 मीटर और खगड़िया में 1.03 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में 48 सेंटीमीटर और गंगपुर सिसवन में 49 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है।

Ramanjot