IAS अधिकारी के जवाब से Nitin Gadkari हैरान, बोले- बिहार में हवा-धुंध आने से कैसे गिर सकता है पुल

5/10/2022 4:17:03 PM

 

पटना/नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिहार के सुल्तानगंज में पुल गिरने का कारण जान हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी ने ऐसा जवाब दिया कि सुनकर विश्वास ही नहीं हुआ।


दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार में एक पुल गिर गया। मैं अपने सचिव से पूछ रहा था कि पुल कैसे गिर गया। उसने कहा कि हवा-धुंध आई और पुल गिर गया। मैंने कहा मुझे तो बात समझ नहीं आ रही कि हवा-धुंध से पुल कैसे गिर सकता है। कुछ न कुछ ग़लती होगी। वहीं गडकरी ने कहा कि हमें गुणवत्ता से समझौता किए बिना पुलों के निर्माण की लागत को कम करने पर ध्यान देना चाहिए।

बता दें कि बीते 29 अप्रैल को सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे एक सड़क पुल का एक हिस्सा आंधी के दौरान गिर गया था। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।

 

 

Content Writer

Nitika