मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 200 से ज्यादा लोग हुए शिकार!

Thursday, Feb 20, 2025-06:19 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गायघाट, मुशहरी, बंदरा समेत कई इलाकों के दर्जनों लोग बुधवार को शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचे।

पीड़ितों के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके में एक वाई-फाई टावर लगाने वाली कंपनी का कार्यालय था, जिसमें मिठनपुरा इलाके के एक डायरेक्टर समेत अन्य लोग कार्यरत थे। कंपनी के अधिकारियों ने प्रत्येक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये लेकर एग्रीमेंट किया और टावर लगने के बाद हर महीने 8,000 रुपये किराया देने का वादा किया।

शुरुआती दो-तीन महीनों तक पैसा दिया गया, लेकिन उसके बाद भुगतान बंद कर दिया गया और ना ही निवेश की गई राशि लौटाई गई। पीड़ितों का दावा है कि मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में करीब 200 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है।

जब पीड़ित गोबरसही स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला, जिससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद करीब एक दर्जन लोग वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने पहुंचे, लेकिन अधिकारियों के व्यस्त होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। अब पीड़ित फिर से शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static