सारणः बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत

8/6/2020 11:17:04 AM

छपराः बिहार के सारण जिले में अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर निवासी नीतेश कुमार (19) दिन में शौच करने के लिए जा रहा था। तभी पैर फिसलने से उसकी बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। वहीं जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव निवासी निजामुद्दीन का 30 वर्षीय पुत्र रूस्तम अली दोपहर में बाजार जा रहा था तभी वह बाढ़ के पानी की तेज धारा में बह गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।

इसी तरह सीवान जिला निवासी अलाउद्दीन मियां का 12 वर्षीय पुत्र अरमान आलम अपने नाना मुस्तकीन मियां के घर नगरा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के नगरा गांव एक सप्ताह पूर्व आया हुआ था। वह आज गांव के बच्चों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान बाढ़ के पानी से भरे खड्ड में उसकी डूबकर मौत हो गई है। वहीं मढ़ौरा प्रखंड कार्यालय के समीप अवारी गांव निवासी विनोद महतो (28) की मंगलवार की देर रात बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Edited By

Ramanjot