पटना में अपराधी बेखौफ... हथियार का भय दिखाकर आभूषण दुकान के कर्मचारी से लूटे 4 लाख, मचा हड़कंप
Saturday, Nov 30, 2024-11:47 AM (IST)
पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने शुक्रवार को आभूषण दुकान के कर्मचारी से चार लाख रुपये लूट लिए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मामल कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आभूषण दुकान का कर्मचारी चंदन कुमार बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था। इस दौरान ओल्ड बाइपास स्थित एसबीआई बैंक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चंदन को रोक लिया और उसके पास से थैले में रखे चार लाख रूपये लूटकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।