गया सड़क हादसाः मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देगी नीतीश सरकार

6/16/2020 10:41:47 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया।

नीतीश ने सोमवार को गया जिले के आमस अंचल के ग्राम विशुनपुर मोड़ के निकट हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने हादसे में सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है।

बता दें कि सोमवार को दो ऑटो रिक्शा पर सवार लोग औरंगाबाद जिले से तिलक समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static