भोजपुर में सोन नदी में डूबने से किशोर समेत चार की मौत, दो ने जैसे-तैसे पानी से निकलकर बचाई जान

3/15/2023 7:03:00 PM

भोजपुर:  जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी में डूबने से एक ही गांव के किशोर समेत चार बच्चों की जान चली गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान चारो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जबकि, शेष दो बच्चों ने किसी तरह सोन नदी से निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई।

जानकारी के अनुसार मृतकों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी जय चौधरी का 6 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार,वीरेंद्र चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार,बजरंगी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं रामराय चौधरी का 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। इसमें 6 वर्षीय शुभम कुमार एवं 12 वर्षीय रोहित कुमार रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। इधर अमित कुमार को पढ़ा रहे गांव के ही शिक्षक लव कुमार ने बताया कि आज सुबह चारों एक साथ खेत में गए थे। खेत में जाने के बाद वे सब बैर तोड़ने चले गए। जहां उन्होंने पैर तोड़ कर खाया। इसके बाद वे लोग अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी के किनारे चले गए। जहां पैर फिसल जाने के कारण चारों सोन नदी में गिर कर डूब गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज अवधेश,एसआई विजय कुमार एवं संदेश सीओ उमेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद संदेश थाना इंचार्ज अवधेश कुमार एवं संदेश सीओ उमेश चौधरी के द्वारा एंबुलेंस कर चारों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख पुणे मृत घोषित कर दिया। 
PunjabKesari
इसके बाद पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर सभी शव का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं दूसरी ओर शिक्षक लव कुमार ने बताया कि बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन को लेकर सोन नदी के किनारे 40 फीट की कई गड्ढे खोदे गए है। बालू माफियाओं द्वारा गड्ढे खोदने के क कारण ही इन बच्चों की डूबने से मौत हुई है। साथ ही उन्होंने इस घटना के बाद अवैध बालू खनन करने वाले बालू माफियाओं पर रोक लगाने की भी मांग की है। बताया जाता है कि मृतक शुभम कुमार अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां रंजू देवी व दो भाई सन्नी कुमार एवं आयुष कुमार है। वही दूसरा मृतक अमित कुमार अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में मां सुमांती देवी व एक भाई अंकित कुमार एवं बहन खुशी कुमारी है। 

वहीं तीसरा मृतक रोहित कुमार अपने तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। उसके परिवार में मां लक्ष्मीना देवी व दो भाई प्रदेशी कुमार,विदेशी कुमार एवं एक बहन लालसा कुमारी है। जबकि चौथा मृतक रोहित कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां रेखा देवी,एक भाई मोहित कुमार एवं दो बहन है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static