खेत में घास काटने गई नाबालिग के साथ हैवानियत, 4 दरिंदों ने बारी-बारी किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Sunday, May 18, 2025-02:35 PM (IST)

Katihar News: बिहार के कटिहार जिले से सामूहिक दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां दरिंदों ने खेत में घास काटने गई नाबालिग लड़की के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। मामला संज्ञान आते ही पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
SDPO मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र की हैं, जहां चार आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। SDPO ने बताया कि पुलिस ने मामला सामने आते ही त्वरित कार्रवाई कर वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुंच कर एफएसएल टीम भी तफ्तीश में जुटी है।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि लड़की गांव के पास खेत में घास काटने के लिए गई थी। इसी दौरान वहां चारों आरोपी पहुंचे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद वहां से फरार हो गए। परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई।