सुपौलः बैंक का शटर गिराकर शराब पी रहे थे मैनेजर सहित 4 कर्मी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tuesday, Jan 18, 2022-01:56 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दस स्थित नौ आना कचहरी रोड में सोमवार को पंजाब नेशलन बैंक (पीएनबी) के शाखा प्रबंधक समेत चार बैंककर्मियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ बैंककर्मी बैंक का शटर गिराकर अंदर शराब पी रहे है। इसी आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। छापेमारी में पाया गया कि शाखा प्रबंधक पंकज कुमार मिश्र (32 वर्ष), सहायक प्रबंधक रंजन कुमार (35 वर्ष), रिलेशनशीप प्रबंधक चंदन कुमार (29 वर्ष) एवं स्नेही मिश्र ( 28 वर्ष) शराब सेवन कर रहे है जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

अमरकेश ने बताया कि मौके पर से शराब की दो खाली बोतल भी बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी बैंककर्मियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई है जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static