Anant Singh Arrest: मोकामा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक अनंत सिंह गिरफ्तार
Sunday, Nov 02, 2025-07:03 AM (IST)
Anant Singh Arrest: मोकामा के बहुचर्चित Dularchand Yadav Murder Case में पटना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में बाढ़ स्थित Kargil Market से पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में लिया और बाद में पटना लाया गया।
सरेंडर की अटकलों के बीच पुलिस ने किया अरेस्ट
पहले यह खबर सामने आई थी कि Anant Singh इस केस में पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। इसी सूचना के बाद पटना एसएसपी खुद पुलिस टीम के साथ उनके घर पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जन सुराज प्रत्याशी का बयान – “देर से सही, कार्रवाई अच्छी”
मोकामा विधानसभा सीट से Jan Suraj Party के उम्मीदवार Piyush Priyadarshi ने कहा, “यह कदम सही है, लेकिन अगर यह कार्रवाई पहले होती तो बेहतर होता। अनंत सिंह शनिवार को 50 गाड़ियों के काफिले में घूम रहे थे और प्रचार कर रहे थे। FIR दर्ज होने के बाद ही गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच कितनी निष्पक्ष करती है।”
तीन आरोपी गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी
पटना एसएसपी Kartikeya Sharma ने बताया कि 30 अक्टूबर को दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। पथराव के दौरान कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुलारचंद यादव (75) के रूप में हुई, जो उसी गांव के निवासी थे।
उन्होंने कहा कि जांच में यह पाया गया कि घटना Model Code of Conduct के उल्लंघन में हुई और मुख्य आरोपी अनंत सिंह हैं।“अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम — तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आगे की जांच की जाएगी।”
सीआईडी और पुलिस की संयुक्त जांच
पुलिस ने बताया कि CID Investigation भी शुरू कर दी गई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। हत्या के अलावा, दोनों पक्षों पर Law & Order Violation और पुलिस टीम से बदसलूकी के आरोप भी लगाए गए हैं।
निष्पक्ष चुनाव पर प्रशासन का फोकस
पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। “हमने सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराने का निर्देश दिया है। जिले में 50 से अधिक Checking Points बनाए गए हैं। CAPF जवान पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पटना जिले में अब तक सबसे ज्यादा अवैध हथियार जब्त किए गए हैं और छापेमारी अभियान लगातार जारी है।
मोकामा हत्याकांड में Anant Singh Arrest News ने बिहार की सियासत को हिला दिया है। पुलिस और प्रशासन दोनों ही इस केस को चुनावी आचार संहिता के तहत गंभीरता से ले रहे हैं।

