मुजफ्फरपुरः पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने की पहल, पूरे शहर को Sanitize करने का उठाया बीड़ा

5/7/2021 7:19:52 PM

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने अनूठी पहल की है। उन्होंने शहर को सेनेटाइजेशन करने का बीड़ा उठाया है। पूरे शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए दो मशीनों से सेनेटाइज किया जा रहा है।

इसी बीच पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर निगम की कार्य शैली पर नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बीते साल जिस तरह से मिलजुल कर हमलोग संक्रमण से लड़े और उसे हराया था वैसे ही सामूहिक रूप से इस बार भी होना चाहिए। लेकिन इस बार वैसा न तो निगम द्वारा हो रहा है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा। जिससे आहत होकर उन्होंने खुद पूरे शहर को सेनेटाइज करने का जिम्मा उठा लिया है।

सुरेश शर्मा ने कहा कि इस कोविड का स्ट्रेन्थ म्यूटेंट इतना भयावह है कि अब आने वाले दिन और भी चुनौतियों से भरे हुए होंगे और। वहीं कोरोना को लेकर राजनीति करने वालों को पूर्व मंत्री ने नसीहत देते हुए कहा कि जब जिंदा ही नही रहेंगे तो राजनीति क्या करोगे।

Content Writer

Ramanjot