अररिया में 40 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

8/23/2020 3:13:31 PM

अररियाः बिहार के अररिया जिले में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शनिवार को 400 पेटी विदेशी शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है। इस मामले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।

सिमरहा पुलिस थाने के प्रभारी एमए हैदरी ने बताया कि खुफिया सूचना पर संयुक्त दल ने सिमराहा बजार के नजदीक अररिया-फारबिसगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर मक्के से लदे ट्रक को रुकवाया और उसमें 400 पेटी विदेशी शराब बरामद की। आबकारी विभाग के अधिकारी के मुताबिक जब्त शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक उत्तरप्रदेश स्थित बदायूं जिले के फैजगंज का रहने वाला है और उसके खिलाफ बिहार मद्यपान निषेध कानून-2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब पश्चिम बंगाल से अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। बता दें कि पांच अप्रैल 2016 से बिहार में शराब बंदी लागू है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static