सुपौल में किसान के घर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, पिकअप वैन एवं बाइक बरामद

Thursday, Mar 17, 2022-11:07 AM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने किसान के घर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक डी अमरेश ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त गांव के किसान गंगा यादव अपने धान के गोदाम में विदेशी शराब का भंडारण कर शराब का बिक्री कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की। जहां से 267 कार्टन में से दो हजार चार सौ अड़तालीस लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

अमरकेश ने कहा कि इसके अलावा गोदाम से एक पिकअप वैन एवं एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि, किसान गंगा यादव मौके से फरार हो गया। बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) की अधिनियम 2018 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static