लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने युवतियों को दी नसीहत, कहा- लिव इन में रहने का अंजाम देख लो' परिवार के साथ चलो

11/21/2022 1:54:33 PM

हाजीपुर: लोक गायिका मालिनी अवस्थी गीत संगीत कार्यक्रम में हाजीपुर में एक मंच साझा किया। इस दौरान उन्होंने अपने गीत के माध्यम से लिव इन में रहने युवतियों को अगाह किया। उन्होंने श्रद्धा हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि देख लो लिव इन में रहने का अंजमाम। जिसके लिए बेटी अपने माता-पिता को छोड़ा उसी ने उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव  टुकड़े टुकड़े करके जंगल में फेंक दिया।  उन्होंने कहा कि हमेशा परिवार, परंपरा और जड़ को पकड़कर चलो। मर्यादा में रहो,  बिंदिया, सेनूर (सिंदूर), पायल और बिछिया, कजरी तीज, करवा चौथ, सारे पर्व त्योहार पर टीका टिप्पणी करने वाली यह नई पीढ़ी लिव-इन में रहने वाले का अंजाम देख लो।  यह बातें मालिनी अवस्थी ने बीते शनिवार की रात वो सोनपुर मेले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड के बाद से लिव इन में रहने पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भी सवाल उठाए। उन्होंने हत्या कांड पर जिक्र करते हुए कहा कि ये घटनाएं उन सभी लड़कियों के साथ हो रही हैं जो अच्छी तरह से शिक्षित हैं और सोचती हैं कि वे बहुत स्पष्टवादी हैं और अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने कहा था कि लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप में क्यों रह रही हैं? अगर उन्हें ऐसा करना है, तो लिव-इन रिलेशनशिप के लिए उचित पंजीकरण होना चाहिए। अगर माता-पिता ऐसे रिश्तों के लिए सार्वजनिक रूप से तैयार नहीं हैं तो आपको कोर्ट मैरिज करनी चाहिए और फिर साथ रहना चाहिए। जिससे श्रद्धा जैसे हत्याकांड की घटनाओं को रोका जा सके।
 

Content Writer

Ramkesh