बिहार में बाढ़ ने बरपाया कहर... कई सड़कों का टूटा संपर्क, वाहनों का परिचालन बाधित

8/13/2021 5:52:17 PM

 

पटनाः बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। गंगा नदी अपने उफान पर है और आसपास की नदियों में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं बाढ़ के कारण 26 सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है।
PunjabKesari
पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ के कारण भागलपुर के कहलगांव में राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ 80 पर स्थित एक पुल धंस गया है। साथ ही उन उन सड़कों की मानीटरिंग की जा रही है, जिनपर बाढ़ की वजह वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि पानी उतरते ही सड़क को दुरुस्त कर उन पर वाहनों का परिचालन आरंभ करा दिया जाएगा।
PunjabKesari
वहीं पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के मंदिरों में पानी चला गया है। एक व्यक्ति ने बताया, ''बाढ़ के पानी से बहुत दिक्कत है। नाग पंचमी का दिन है फिर भी श्रद्धालु पूजा करने नहीं आ पा रहे हैं। कोई ऐसी जगह नहीं बची है जहां लोग पूजा कर सकें।''

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static