समस्तीपुर के 20 गांवों में फैला बाढ़ का पानी, लगभग 50 हजार की आबादी प्रभावित

7/13/2020 6:06:10 PM

समस्तीपुरः बिहार में पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी बीच कोसी, कमला एवं करेह नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण समस्तीपुर जिले में 20 गांवों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

जानकारी के अनुसार, जलस्तर में वृद्धि से बिथान प्रखंड के बेलसंडी, नरपा, सलहा बुर्जुग और सलहा चंदन पंचायत के करीब 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। इन गांवों की लगभग 50 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है। खेतों में लगी फसलें बाढ़ के पानी में डूब गई हैं। वहीं लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि इससे पहले दरभंगा जिले में घनश्यामपुर प्रखंड के दो टोलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा दोनों टोलों के लोगों के लिए दो स्थलों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में सरकारी नाव का प्रबंध किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static