नदियों में भारी उफान से 25 गांवों में फैला बाढ़ का पानी, सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे लोग

7/12/2021 12:50:32 PM

समस्तीपुरः बागमती, कोसी, कमला एवं करेह नदियों के जलस्तर में भारी उफान से समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर और बिथान प्रखंड के करीब 25 गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है।

जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कनौजर, सलहा, अकौना, गंगौरा, तीरा, मलकौली एवं नामापुर समेत कई गांवों में जहां बागमती नदी का पानी फैल गया है। वहीं, जिले के बिथान प्रखंड के बेलसंडी, नरपा, सलहा चंदन एवं सलहा बुर्जुग पंचायत के 15 से अधिक गांव कोसी, कमला और करेह नदियों के पानी से पूरी तरह घिर गया है। बाढ़ के कारण इन गांवों की 50 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गई है। लोग सुरक्षित एवं ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे है।

इधर, पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल पुल संख्या-एक पर बाढ़ के पानी के भारी दबाव के कारण समस्तीपुर-दरभंगा खंड के डाउन लाइन पर रविवार को दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। मंडल के सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या-248 पर बाढ़ का पानी का दबाव जारी है जिसके कारण सुगौली-नरकटियागंज रेल खंड पर आठवें दिन भी ट्रेनों का परिचालन बंद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static