बिहार में चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, 5 विधान पार्षदों ने थामा JDU का दामन

6/23/2020 1:29:59 PM

पटनाः बिहार में होने वाले विधान पार्षद चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राजद के पांच विधान पार्षद सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए हैं।

विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने बताया कि राजद के आठ सदस्यों में से दो तिहाई सदस्य ने मंगलवार को राजद से अलग समूह बनाकर जदयू में विलय कर लिया। उन्होंने इसके संबंधी पत्र परिषद में सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना देवी उर्फ रीना यादव को दिया। इसके बाद उन्होंने जदयू में विलय के लिए विधायक दल की स्वीकृति संबंधी पत्र परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को सौंपा।

बता दें कि जिन पांच विधान पार्षदों ने राजद का साथ छोड़ दिया है, उनमें दिलीप राय, राधाचरण साह, संजय प्रसाद, मो. कमर आलम और रणविजय कुमार सिंह का नाम शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static