सहरसा में वज्रपात का कहर...आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

6/28/2021 6:59:51 PM

सहरसाः बिहार में मानसून की एंट्री के बाद वज्रपात के अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसी बीच सहरसा जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चे समेत पांच लोगों की झुलस कर मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जिले के चकमका गांव के एक बगीचे में कुछ बच्चे फल चुन रहे थे तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए एक महिला और चार बच्चे एक पेड़ के निकट चले गए। इसी दौरान वज्रपात होने से सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में 75 वर्षीय भदिया देवी के अलावा मनीषा कुमारी, सनजन कुमारी और कैलाश कुमार शामिल हैं। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस बीच अनुमंडलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static