सारणः वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, 5 कारोबारी गिरफ्तार

5/17/2021 11:00:53 AM

छपराः बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में शराब के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।

सारण के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि बलिया मोड़ पर वाहन जांच के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 134 लीटर विदेशी शराब, खाली बोतल, रैपर समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।

सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के डोकटी थाना क्षेत्र के करण छपरा गांव निवासी पिंटू बिंद, सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ला निवासी मुन्ना कुमार चौरसिया, दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव निवासी दीपक सिंह, रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी राजू सिंह तथा डोरीगंज थाना क्षेत्र के मानपुर मझन गांव निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static