शौचालय की ग्रिल तोड़कर बाल सुधार गृह से भागे 5 किशोर, मचा हड़कंप

10/30/2022 11:29:09 AM

किशनगंजः बिहार में एक सरकारी बाल गृह में रह रहे पांच लड़के शनिवार सुबह प्रशासन को चकमा देकर भाग गए। वहीं इसके बाद बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया। 

शौचालय की ग्रिल तोड़कर फरार हुए किशोर
बाल संरक्षण इकाई के अतिरिक्त निदेशक रमा शंकर तिवारी ने बताया कि लड़कों को किशनगंज जिले के जुलजुली इलाके में बाल गृह में रखा गया था और वे शौचालय की ग्रिल तोड़कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि फरार होने वाले बाल कैदियों में से चार मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे जबकि एक मधेपुरा जिला का रहने वाला था। 



कर्मचारियों की लापरवाही पर होगी कार्रवाई
तिवारी ने बताया कि संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और फरार लडकों में से एक को पड़ोसी पश्चिम बंगाल राज्य में पड़ने वाले कांकी गांव से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अगर बाल गृह में तैनात कर्मचारियों की ओर से कोई ढिलाई पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



वहीं डीडीसी मनन राम सहित अन्य अधिकारी भी जांच के लिए सुरक्षित स्थान पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डीडीसी मनन राम ने बताया की डीएम के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया है और जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

Content Writer

Ramanjot