रोहतासः कंप्यूटर सेंटरों में बनाए जा रहे थे फर्जी ई-वाहन पास, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

5/16/2021 12:29:48 PM

डेहरी ऑन सोनः बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र से फर्जी ई-वाहन पास बनाने के मामले में पुलिस ने पांच कंप्यूटर सेंटर के संचालको को गिरफ्तार कर लिया। 

अनुमंडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए फर्जी ई वाहन पास बनाने की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान इस धंधे में शामिल पांच कम्प्यूटर प्रतिष्ठान के संचालको को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया है।

सिंह ने बताया कि डेहरी थाना चौक पर एक कम्प्यूटर सेंटर एवं सुभाष नगर स्थित दो कंप्यूटर सेंटर दुकानों में छापामारी कर तीन लैपटॉप, कम्प्यूटर, पीसीओ जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कम्प्यूटर संचालको में विनोद कुमार, दीपक कुमार, हिमांशु विष्णु गुप्ता, अभिषेक कुमार और विष्णु गुप्ता शामिल है।

Content Writer

Ramanjot