बिहार विस चुनावः 7 अगस्त को होगी CM नीतीश की पहली वर्चुअल रैली, JDU ने बनाई ये योजना

7/13/2020 4:23:45 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना काल के बीच इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 अगस्त को होने वाली पहली वर्चुअल रैली को सफल बनाने में जुट गई है।

जदयू के विधानसभा वार वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन 18 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाइ तक चलेंगे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी के प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रवीन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने अपने 4 प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की हैं। यह टीमें प्रतिदिन 4 कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

वहीं जदयू के विधानसभा वार वर्चुअल सम्मेलन के पहले दिन 18 जुलाई को सभी 4 टीमें 16 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। इसके अतिरिक्त सम्मेलन सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा। बता दें कि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लगातार चुनावों को लेकर बयानबाजी जारी है। विपक्ष के द्वारा चुनावों को टालने की राय दी जा रही है।

Nitika