बिहार विधानसभा में 22777.32 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पारित

8/4/2020 10:36:29 AM

पटनाः बिहार विधानसभा ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22777.32 करोड़ रुपए के प्रथम अनुपूरक बजट और विनियोग (संख्या तीन) विधेयक 2020 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

वित्त मंत्री सुशील मोदी ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट और बिहार विनियोग (संख्या 3) विधेयक 2020 को पेश किया। इस पर संक्षिप्त चर्चा के बाद जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार और देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया घोर आर्थिक संकट से गुजर रही है। पिछले वर्ष के अप्रैल से तुलना की जाए तो अप्रैल 2020 में 81.61 प्रतिशत कम राजस्व का संग्रह हुआ। इसी तरह राजस्व संग्रह में मई में पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 42.14 प्रतिशत, जून में 15.12 प्रतिशत और जुलाई में 8.34 प्रतिशत की कमी आई है।

मोदी ने कहा कि वर्ष 2019 के अप्रैल से जुलाई तक 11171.20 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह हुआ था वहीं वर्ष 2020 के अप्रैल से जुलाई तक 7416.57 करोड़ रुपए का संग्रह हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 3754 करोड़ रुपए कम है। उन्होंने कहा कि इस तरह 2020-21 में अप्रैल से जुलाई तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कुल मिला कर 33.61 प्रतिशत की कमी रही।

वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में देश के आर्थिक रूप से मजबूत कई राज्यों की सरकारों ने अपने प्रदेश के कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है लेकिन बिहार सरकार ने फैसला किया है कि वह राजस्व में कमी होने के बावजूद बिहार के किसी भी कर्मचारी के वेतन और पेंशन में किसी तरह की कटौती नहीं करेगी। सरकार ने केवल अपने नियमित कर्मचारियों का ही ख्याल नहीं रखा है बल्कि संविदा पर काम कर रहे कर्मियों के भी भुगतान में कोई कटौती नहीं की।

Edited By

Ramanjot