पटना जंक्शन पर बनेगा बिहार का पहला हाई टेक सब वे, यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में मिलेगी सुविधा

8/1/2021 6:04:21 PM

 

पटनाः बिहार में अब यात्रियों को बिना किसी बाधा के पटना जंक्शन पर पहुंचना आसान होगा। पटना जंक्शन पर बिहार का पहला हाई टेक सब वे बनने जा रहा है, जिससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं सब वे की लंबाई 410 मीटर होगी और राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से 62 करोड़ की लागत का टेंडर निकाला जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, जीपीओ के पास खाली जमीन से पटना जंक्शन तक सब-वे का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत होना है। सब वे के निर्माण के लिए 8 मीटर गहरी खुदाई की जाएगी। सब वे बकरी बाजार से शुरू होकर महावीर मंदिर के पास से होते हुए पटना जंक्शन तक जाएगा। सड़क के नीचे पैदल यात्रियों के चलने की सुविधा के साथ-साथ एस्केलेटर सीढ़ियां भी लगाई जाएंगी, जिससे लोग सिर्फ उस पर खड़े होकर ही आगे की ओर निकल जाएंगे।

वहीं स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन योजना के तहत बकरी बाजार में 261 करोड़ की लागत से 5 मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनना है। बता दें कि नगर विकास व आवास विभाग से सहमति मिलने के बाद अब निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static