बिहार में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट की शरूआत, CM नीतीश ने किया उद्धाटन

4/30/2022 4:15:09 PM

पूर्णियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया में 105 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित राज्य के पहले एथेनॉल उत्पादन इकाई का स्विच ऑन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री लेशी सिंह सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का प्रयास लगातार एथनॉल नीति को लेकर चल रहा था। 2007 में केंद्र को प्रस्ताव भी दिया गया था लेकिन उस समय के मौजूदा सरकार ने ध्यान नहीं दिया। अब जाकर इसपर ध्यान दिया गया और संभव हो पाया है। अब बिहार के किसानों को इससे डायरेक्ट लाभ होगा। बाहर से पेट्रोल-डीजल मंगाया जाता है। अब एथनॉल के उत्पादन के बाद बहुत हद तक जरूरत पूरा होगा। ये बिहार के लिए बहुत खुशी की बात है।

Content Writer

Ramanjot