सहरसा में कोरोना से पहली मौत, 64 वर्षीय वृद्ध ने तोड़ा दम

7/11/2020 5:42:11 PM

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। वहीं सहरसा जिले में कोरोना से यह पहली मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट के मुहल्ले में रहने वाले कोरोना संक्रमित 64 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। वह हृदय रोग से भी पीड़ित थे। बताया जा रहा है कि संक्रमित होने की आंशका से वृद्ध होम क्वारंटाइन थे। इसी बीच उनकी कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

संक्रमित पाए जाने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। बता दें कि शनिवार को बिहार में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। दरअसल, राज्य में 709 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15039 हो गई।

Edited By

Ramanjot