बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद पहली मौत, 15 दिन पहले हुआ था मृतक का टीकाकरण

2/28/2021 12:39:09 PM

 

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में कोरोना का टीका लगने के बाद एक शख्स की मौत हो गई। 41 वर्षीय शख्स के 15 दिन पहले टीकाकरण हुआ है। वहीं राज्य में कोरोना टीकाकरण के बाद मौत का यह पहला मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक मृतक का पोस्टमार्टम होना बाकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजपुर के 41 साल के एक शख्स की पिछले 24 घंटे के अंदर मौत हो गई। उसे टीका लगे हुए 15 दिन हुए थे। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई। हालांकि मृतक के घर वालों ने उसका पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 92 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने लिखा कि राज्य में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2,60,493 पर पहुंच गया है, जबकि रिकवरी दर 99.25 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज अब 430 हैं।

Content Writer

Nitika