Bihar News: मुजफ्फरपुर में मिला कोरोना का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Saturday, Dec 30, 2023-06:08 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित मुरौल प्रखंड के साजिदपुर का रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग बताया गया है। बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को बुजुर्ग मुरौल सीएचसी में इलाज कराने पहुंचा तो उसकी कोरोना जांच की गई। जब 29 दिसंबर को आरटीसीपीसीआर रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसे कोरोना है। एसकेएमसीएच प्रबंधन का कहना है कि सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना आईजीआईएमएस भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि कोरोना का कौन सा वेरिएंट है। देश में अभी जेएन. 1 वेरिएंट के मरीज मिल रहे हैं।

जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एके दास ने बताया कि एसकेएमसीएच में मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static