पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी झड़प, गोलीबारी में 2 लोगों की मौत

9/28/2021 1:12:19 PM

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस दौरान हुई दोनों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियमा गांव की है। पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान किशुनदेव चौधरी और हरिबोल यादव के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हरिबोल यादव के परिजनों का कहना है कि पंचायत चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर गांव के दो गुटों के बीच आपसी विवाद के दौरान गोलियां चलीं। घटना में किशुनदेव चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि हरिबोल यादव बुरी तरह जख्मी हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हरिबोल की भी मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static