अवैध बालू-खनन को लेकर पटना के मनेर इलाके में जमकर हुई गोलीबारी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

6/27/2021 5:20:04 PM

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के इलाके में कई घाटों पर पिछले 3 दिनों से लगातार गोलीबारी हो रही है। इस गोलीबारी से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस भी सहमी हुई है।

दरअसल, बालू के वर्चस्व को लेकर फौजिया गुट और सिपाही गुट के बीच 3 दिन से गोलीबारी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि महुई महाल बालू घाट पर अवैध बालू खनन को लेकर दोनों गुट आमने सामने आ जाते हैं। उसके बाद गोलीबारी शुरू हो जाती है। वहीं खनन विभाग और स्थानीय थाना के संयुक्त तत्वावधान में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की गई। इस छापेमारी में थाने ने एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया था।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस मामले में सरकार द्वारा सख्त कदम नहीं उठाया गया तो बालू को लेकर यहां कई लोगों की जान जा सकती है। बता दें कि प्रशासन द्वारा इस गोलीबारी को सिरे से नकारा जा रहा है। मनेर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

Content Writer

Nitika