PMCH में एंबुलेंस चालकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, एक युवती सहित 3 जख्मी

5/5/2021 5:00:19 PM

 

पटनाः बिहार के पीएमसीएच परिसर में अनिधिकृत तौर पर चलने वाले एंबुलेंस चालकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में 2 बार गोलीबारी हुई। इस घटना में एक युवती सहित 3 व्यक्ति जख्मी हो गए।

पीरबहोर थाने के प्रभारी रिजवान अहमद खान ने बताया कि घायलों में शोएब, आयुष और अपनी माता-पिता के इलाज के लिए आई एक अन्य युवती (17) शामिल है। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच परिसर में स्वीपर क्वार्टर के समीप शोएब पर मंगलवार की दोपहर अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी की गई और बदले की कार्रवाई में 2-3 हमलावरों ने शाम करीब 5.30 बजे अस्पताल के टाटा वार्ड के पास गोलियां चलाईं, जिसमें आयुष नामक एक युवक तथा एक अन्य युवती जख्मी हो गई।

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि युवती खतरे बाहर है और प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि शोएब और आयुष अभी पीएमसीएच में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच परिसर में गोलीबारी की इस दोनों वारदात में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
 

Content Writer

Nitika