VIDEO: जयमाला के दौरान सेना के हवलदार ने एक-एक कर दागी 3 गोलियां, बारातियों से भी की मारपीट
Friday, Feb 07, 2025-03:40 PM (IST)
बेगूसराय: बिहार में पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी कई इलाकों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शादी समारोह या बर्थडे पार्टी में खुलेआम हर्ष फायरिंग के मामले अक्सर सामने आते हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है, जहां आर्मी में तैनात एक हवलदार ने अपने लाइसेंस पिस्टल से शादी समारोह में जबरदस्ती स्टेज पर चढ़कर न केवल फायरिंग की। बल्कि विरोध करने पर उसने अपने सहयोगियों को साथ लेकर बारातियों के साथ मारपीट भी की। फायरिंग का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है...