चुनावों से पहले बिहार में राजनीति तेज, RJD प्रवक्ता बोले- NDA के घर में ''चिराग'' से ही लगनी है आग

6/28/2020 6:18:24 PM

 

पटनाः इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। लोजपा अध्यक्ष के बयान के बाद राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए के घर में 'चिराग' से ही आग लग सकती है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि चिराग पासवान ने कई मौकों पर नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही बिहार सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यही बात नीतीश कुमार को नागवार गुजर रही है, जिसकी वजह से एनडीए में लोजपा को भाव नहीं दिया जा रहा है। वहीं मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव में एलजेपी को सस्ते में निपटाना चाह रहे हैं और कम से कम सीट देना चाह रहे है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान का गुस्सा स्वाभाविक है और अब एनडीए के घर में 'चिराग' से ही आग लगनी है।

बता दें कि एनडीए के घटक दलों के बीच मनमुटाव की स्थिति दिखाई दे रही है। इसी के चलते चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे।
 

Nitika