गया रेलवे स्टेशन यार्ड पर खड़े पृथक-वास रेल डिब्बे में लगी आग, टला बड़ा हादसा

12/27/2021 5:32:02 PM

गया/पटनाः बिहार में गया रेलवे स्टेशन यार्ड पर खड़े एक खाली पृथक-वास रेल डिब्बे में सोमवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इस आग में किसी के हताहत की खबर नहीं है क्योंकि रेल डिब्बा खाली था। आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

गया के अग्निशमन केंद्र के अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘चूंकि पृथक-वास डिब्बा खाली था और यार्ड में खड़ा था, इसलिए इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।'' इस बीच पटना में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क आग अधिकारी राजेश कुमार ने कहा, ‘‘सोमवार सुबह करीब नौ बजे आग लग गई जिसे अग्निशमन अधिकारियों की मदद से साढ़े दस बजे तक नियंत्रण में लाया गया। केवल एक पृथक-वास डिब्बे को नुकसान पहुंचा, जो रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ा था।''

राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और वे आग की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। इस डिब्बे को आपातस्थिति में कोविड-19 मरीजों के उपयोग के वास्ते तैयार किया गया था और वह यार्ड में खड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static