पटना: जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी के सरकारी आवास में लगी आग

6/16/2021 10:01:29 AM

 

पटनाः बिहार के लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन के पटना स्थित सरकारी आवास में बुधवार को अचनाक आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे सुमन और उनका परिवार आग लगने के समय अपने आवास में मौजूद थे। हालांकि, बुधवार की सुबह हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक, सुमन के स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास के भूतल में लगी आग से कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक उपकरण जल गए। अग्निशन दस्ते की दो टीमों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

वहीं मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भवन में आग से बचाव की व्यवस्था है या नहीं। जब सुबह आठ बजे आग लगी, उस समय हम सब घर के अंदर थे। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नेता ने संवाददाताओं से कहा कि हादसे की जांच होनी चाहिए।

Content Writer

Nitika